ब्रेकिंग न्यूज -(स्वतंत्र सच )....! हाट-स्पाट बनी जाजमऊ पुलिस चौकी कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज -(स्वतंत्र सच )....! रिपोर्ट-रवि त्रिपाठी
हाट-स्पाट बनी जाजमऊ पुलिस चौकी कानपुर (उ0प्र0)
कानपुर-(अकरम/मजहर अंसारी )-थाना चकेरी की जाजमऊ पुलिस चौकी का एक पुलिस कर्मी रामवीर यादव निवासी कैन्ट कालोनी को एक दिन पहले कोरोना पाजिटिव की खबर के बाद समूचे चकेरी थाना के प्रभारी निरीक्षक समेत दर्जनभर पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण की संदेश मे आ चुके है ।
उपरोक्त जानकारी के बाद 27 अप्रैल को पूरी की पूरी जाजमऊ पुलिस चौकी को अन्दर से बाहर तक व सभी वाहनो को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक घंटे तक सेनेट्राइज करने के बाद चौकी इंचार्ज अनुराग ठाकुर(सिंहम),का0 सुधीर यादव व दो महिला पुलिस कर्मी समेत तकरीबन दो दर्जन पुलिस कर्मियो का स्वास्थ्य टीम ने मौके पर ही टेस्ट-सेम्पल लिया गया है। रिपोर्ट आने तक सभी को कोरंटइन रहने की सलाह दी गई ।पुलिस मुखबिरो के भी सेम्पल जांच के लिए भेजे गए ।
उक्त जांच निरिक्षण के दौरान एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल 
C.O.कैंट आर के चतुर्वेदी व थाना चकेरी SHO आर के गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार घंटे तक हाट-स्पाट जाजमऊ चौकी पर मौजूद रहे ।बाकी अभी कई सन्दिग्ध है जिसमे कुछ क्षेत्रीय
स्तर के मीडिया कर्मी भी सन्देश के दायरे मे बताये गये है जो चौकी मे अक्सर बराबर समय देते रहते है ।